चेहरे पर दाने और खुजली के उपाय | 10 ऐसे उपाय जो खुजली और दाने को जड़ से हटाए

चेहरे पर दाने और खुजली के उपाय, चेहरे पर दाने और खुजली, चेहरे पर खुजली का इलाज, चेहरे पर खुजली और जलन, चेहरे पर छोटे-छोटे दाने क्यों निकलते हैं, चेहरे पर दाने और खुजली क्यों होती है, चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम, Chehre Par Khujli Wale Dane, Face Me Khujli Ho To Kya Kare ?

चेहरे पर दाने और खुजली के उपाय बहुत हैं | जिससे कोई भी व्यक्ति छोटे-छोटे दाने और खुजली घरेलू नुस्खे से ठीक कर सकता हैं | पर जब तक यह ठीक न हो जाए आपको साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा | चेहरे पर दाने और खुजली के बहुत सारे उपाय हैं | जैसे – मुल्तानी मिट्टी से, हल्दी से, नींबू लगाकर, फिटकरी से, कांति लेप लगाकर, एंटी रिंकल क्रीम या एंटी इन्फेक्शन क्रीम लगाकर आदि आते हैं |

चेहरे पर दाने और खुजली के उपाय

चेहरे पर दाने और खुजली कैसे हटाए

कभी-कभी ऐसा होता हैं की चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए हम किसी ऐसी चीज का उपयोग कर लेते हैं | जिससे चेहरे पर दाने और खुलजी की समस्या हो जाती हैं | उनके लिए चेहरे पर दाने और खुजली के बहुत से उपाय हैं | इसको लेकर लोगों के मन में बहुत चिंताएं होती हैं की chehre par dane kaise hataye Ke Liye Kya Kar Sakte? चेहरे पर छोटे-छोटे दाने क्यों निकलते हैं |

इस लेख के माध्यम से चेहरे के दाने कैसे हटाए के आसान तरीकों के बारें में दिया गया हैं | इच्छुक व्यक्ति इस आर्टिकल में दीद्ये गए तरीकों की प्रक्रिया को समझकर Dane or Khujli हटा सकते हैं |

चेहरे पर दाने और खुजली के उपाय

  1. गुलाब जल और मुल्त्तानी मिट्टी से
  2. हल्दी, बेसन से
  3. चंदन से
  4. शहद से
  5. नींबू लगाकर
  6. कांति लेप लगाकर
  7. एलोवेरा जेल से
  8. तुलसी का पेस्ट लगाकर
  9. नीम के पत्ते से
  10. दही, हल्दी लगाकर

चेहरे पर दाने और खुजली हटाने के लिए जरूरी बातें

  • दाने और खुजली बढ़ने होने पर साबुन न लगाए |
  • इंफेक्शन होने का कारण पता करें और उसे तुरंत बंद करें |
  • संतरा खाना शुरू करें | यह इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती हैं |
  • कोई भी क्रीम लगाने से पहले थोड़ा करके लगाए जब लगे की सब ठीक हैं तो पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं |

1. गुलाब जल, मुल्त्तानी मिट्टी से दाने और खुजली हटाने के उपाय

गुलाब जल और मुल्त्तानी मिट्टी ठंडक देने के साथ दाने हटाने का बहुत अच्छा उपाय हैं | इसमें आपको मुल्त्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर एक पेस्ट बना ले | इसके बाद चेहरे पर लगाये आपकी त्वचा से खुजली और दाने हट जायेंगे | गुलाब जल और मुल्त्तानी मिट्टी से दाने कैसे हटा सकते हैं इसकी प्रक्रिया नीचे की सूची में दी गयी हैं |

  • गुलाब जल और मुल्त्तानी मिट्टी चेहरे पर दाने मिटाने का अच्छा माध्यम हैं |
  • छोटे-छोटे दाने और खुलजी से परेशन व्यक्ति को गुलाब जल, मुल्त्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बनाकर प्रभावित चेहरे पर लगाना होता हैं |
  • यह प्रक्रिया करने से ठंडक मिलती हैं और खुजली में रहत मिलती हैं |
  • पूरी तरह जड़ से ख़त्म करने के लिए आपको 3-4 दिन लगामिनट तक उसके बाद बाद पानी से तार लगाना हैं | यह सभी दाने को दूर कर देगी जिससे खुजली भी ख़त्म हो जायेगी |

2. हल्दी, बेसन से दाने कैसे हटाए

हल्दी, बेसन चेहरे पर दाने और खुजली हटा सकते हैं | यह एक ऐसा उपाय हैं जिसे निखार लाने के लिए बहुत सी महिलाएं रोज अपने चेहरे पर लगाती हैं | जिन लोगों के चेहरे पर खुजली हो रही हैं, वे आसानी से हल्दी, बेसन पेस्ट के जरिये दाने हटा सकती हैं |

हल्दी, बेसन के लिए आपको दोनों को मिलाकर अच्छे से चेहरे पर लगाकर हल्के हाथो से मलना हैं इसके बाद ठन्डे पानी से धो लेना हैं | आगे की जाकारी नीचे पढ़े |

  • हल्दी से चेहरे की इंफेक्शन दूर करने के लिए इसमें बेसन मिलाकर एक पेस्ट बनाना होगा |
  • फिर आपको अपने चेहरे पर लगाना होगा | यह हल्दी इंफेक्शन को दूर करने में मदद करती हैं |
  • दिन में 2 बार लगाने से चेहरे की खुजली शाम तक ख़त्म हो जाती हैं |
  • यह उपाय करने के बाद अपने नाखूनों से चेहरे को नहीं खुजलाना हैं |

3. चंदन से दाने और खुजली हटाना

  1. चंदन लगाकर भी दाने और खुजली हटा सकती हैं |
  2. इसमें कई ऐसे ब्यूटी गुर्ण होती हैं जो स्किन के लिए उपयोगी होती हैं, इसीलिए इसे लगाने पर स्किन इंफेक्शन व खुजली में राहत मिलती हैं |
  3. इसके लिए चंदन घिसकर गुलाब जल के साथ खुजली के लिए उपयोग कर सकते हैं |
  4. फिर आपको तुरंत छोटे-छोटे दाने और खुजली से राहत मिलना शुरू हो जायेगी |
  5. और आसानी से दाने हटा सकती हैं | इसके अलावा दाने के दाग को भी मिटा सकत सकती हैं |

4. शहद से छोटे-छोटे दाने हटाए

शहद से दाने हटाने का एक बहुत अच्छा घरेलू उपाय हैं | जो आसानी से सभी को मिल जाती हैं आप इसका उपयोग 1 चम्मच सेवन करके और चेहरे पर लगाकर स्किन की समस्या दूर कर सकते हैं | जैसे – स्किन इंफेक्शन, खुजली, क्रीम से इंफेक्शन, दवा खाने पर इंफेक्शन, गर्मी से हुयी दाने को ठीक कर सकते हैं |

शहद का सेवन करने पर खून को साफ़ करने लगता हैं और इसमें मौजूद कई एंटीबैटिक गुर्ण इंफेक्शन को रोकने में मदद करती हैं | यह खुजली में बहुत जल्दी फायदा करती हैं |

  • शहद से छोटे-छोटे दाने हटाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें |
  • अब आप अपनी रुची के हिसाब से यह भी उपाय कर सकते हैं | वैसे शहद का सेवन करके अन्दर से भी खुलजी मिटा सकते हैं |
  • और चेहरे पर लगाए इस तरह से आप धीरे-धीरे चेहरे पर से खुजली और दाने मिटा सकते हैं |

5. नींबू से इंफेक्शन खुजली दूर करें

नींबू से इंफेक्शन मिटाने का बहुत अच्छा तरीका हैं | अगर आपके चेहरे पर किसी प्रकार से खुजली या लाल-लाल दाने हो गए हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप के तरीको को फॉलो करके नींबू से दाने और खुजली हटा सकते हैं |

  • अगर आपके चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हो गए हैं | तो आप आधा कटा नींबू लेकर इसके रस को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं |
  • इसे लगाने पर थोडा जलन होगी वो इसलिए की की नींबू का स्वाद खट्टा होता हैं |
  • लगभग 10 मिनट चेहरे पर लगने के बाद साफ़ पानी से धो |
  • अब आप किसी साफ़ कपड़े से हल्के से पोछ ले |
  • और नारियल का तेल लगा लीजिए |
  • इस प्रकार आप नींबू की प्रक्रिया को फॉलो करके खुजली और इंफेक्शन दूर कर सकते हैं |

6. कांति लेप दाने और खुजली के अच्छा उपाय

कांति लेप दाने और खुजली से निपटने के लिए एक बहुत बढ़िया जड़ी बूटियों द्वारा निर्मित पाउडर हैं जिसे गुलाब जल में लगाने से स्किन इंफेक्शन और पिम्पल की समस्या को झट से दूर करती हैं |

यह बहुत शक्तिशाली फेस पैक हैं जो स्किन की कैसी भी समस्या को महज 2 दिन में ख़त्म करती हैं | अगर आपको फेस पैक पसंद हैं तो आप इस प्राकृतिक फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं |

7. एलोवेरा जेल दाने और खुजली के उपाय

एलोवेरा जेल लगाकर भी दाने हटाने का एक बहुत अच्छा उपाय हैं | आपको एलोवेरा जरूरत पसंद होगा क्योंकि यह इस समय का सबसे ज्यादा उपयोग ब्यूटी टिप्स में होने वाला प्रोडक्ट बन चूका हैं |इसमें आप हल्दी, शहद कोई भी एक चीज मिलाकर अपने चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

एलोवेरा के साथ हल्दी मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा मिलता हैं, जिससे दाने में हटने लगते हैं | एलोवेरा से दाने और खुजली मिटाने के आसान तरीके नीचे दिए गए हैं |

  1. सबसे पहले एलोवेरा जेल निकाले और इसमें हल्दी, या शहद मिलाए और इसे अपने दाने वाले चेहरे पर लगाए |
  2. दाने और खुजली मिटाने के लिए आपको पहले चेरा साफ़ करना होगा |
  3. जहाँ पर आपको पेस्ट लगाना हैं |
  4. इसे आप दिन में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं और एलोवेरा जेल खा सकते हैं |
  5. यह दोनों उपाय करने से बहुत जल्दी दाने और खुजली साफ़ होंगे |

8. तुलसी के पत्ता लगाकर दाने मिटाए

तुलसी के पत्ते से आप बहुत जल्दी दाने और खुजली मिटने मिटाने का माध्यम बना सकते हैं | इसके लिए आपको तुलसी का पत्ता तोड़कर इसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाए | इसकी औषधि गुर्ण इंफेक्शन को दूर करना हैं जिससे आप दाने और खुजली से राहत पा सकते हैं |

नीचे आप विस्तार से देखे इसके बारे में बताया गया हैं | दाने से परेशान लोग नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर तुलसी के पत्ते से खुजली मिटा सकते हैं | तुलसी को खाने से भी इंफेक्शन की समस्या मिटटी हैं और खून साफ़ होती हैं |

  • सबसे पहले 15-20 तुलसी के पत्ते तोड़ ले |
  • फिर इसे पीसकर पेस्ट की तरह बना लेना हैं |
  • अब आप इसमें गुलाब डालकर दाने वाले जगह पर लगाए |
  • इससे उतना आपको लाभ जितना अन्य किसी साधन से नहीं होगा यह बहुत अच्छा खुजली मिटाने का नेचुरल उपाय है |

9. नीम के पत्ते से दाने दूर करने के उपाय

सभी लोग नीम के पत्ते से वाकिफ है, सबको मालूम हैं की इसका कड़वा पत्ता कीटाणु, खून साफ़ और इंफेक्शन को मिटाने में कितना लाभदायक हैं | आप नीम के पत्ते का भी लेप लगाकर खुजली मिटा सकते हैं जिससे आपको राहत मिलेगीं |

इसमें आप हल्दी भी मिला सकते हैं ताकि इसकी शक्ति और ज्यादा बढ़ जाए फिर आप इस खुजली मिटाने की सबसे अच्छी दवा बनाकर दाने पर लगा सकें | इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रहने देना हैं ताकि यह खुजली फैलाने वाले जीवाणु से लड़ सकें |

10. दही, हल्दी लगाकर

  1. दही और हल्दी सिर्फ चेहरे को चमकाने के लिए उपयोग में नहीं लाया जाता हैं
  2. बल्कि यह चेहरे की पिम्पल दाने,खूबसूरती बढ़ाने, दाग और खुजली जैसी समस्या को दूर भगाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता हैं |
  3. हल्दी में पाया जाने वाला एंटी गुर्ण और दही में ठंडक गुर्ण खुजली में लाभ देता हैं |
  4. आप चेहरे की कैसी भी स्किन समस्या से निपटने के लिए हल्दी और दही के मिश्रण से निजात पा सकते हैं |

चेहरे पर दाने और खुजली के उपाय से जुड़े कुछ सवाल और उनके उत्तर

चेहरे पर खुजली हो रही हो तो क्या करना चाहिए?

चेहरे पर खुजली हो रही हैं | तो चेहरे को ठन्डे पानी से साफ़ करें फिर मुल्त्तानी मिट्टी, या दही हल्दी का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं |

खुजली वाले दाने में क्या लगाना चाहिए?

खुजली वाले दाने कल के लिए कांति लेप पाउडर, तुलसी के पत्ते, एलोवेरा जेल को लगा सकते हैं |

चेहरे पर दाने और खुजली क्यों होती है?

चेहरे पर दाने और खुजली कई कारण से होती हैं | लेकिन ज्यादात्तर दवा इंफेक्शन या मौसम के बदलाव के कारण हो सकती हैं |

सलाह –

उम्मीद हैं आपको चेहरे पर दाने और खुजली के उपाय मिल गए होंगे | इन उपाय को करके आप 10-20 मिनट में चेहरे पर होने वाले खुजली से राहत पा सकते हैं | यह उपाय आपको 2 दिन में राहत दिला देगी लेकिन अगर यह फिर भी सही नहीं हो रहा हैं | तो आपको किसी स्किन विसेश्ग्य स दिखाने की जरूरत हैं |

हमने यह जानकारी कई प्रकार की चेहरे पर होने वाली दाने और खुजली Research करके और स्किन विशेषज्ञ से जानकारी लेकर आप तक शेयर की हैं |

Leave a Comment