चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम | Chehre Par Dane Hatane Ki Cream

चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम, चेहरे पर दाने के लिए कौन सी क्रीम सबसे अच्छी है, दाने की क्रीम, Chehre Par Dane Hatane Ki Cream, Pimple removal cream in Hindi?

अगर आप भी चेहरे से दाने हटाना चाहते हैं, तो आपको चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम को जरूर लगाना चाहिए | क्योंकि आज के समय हजारों फुंसी चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम मौजूद हैं |

जिसे लगाने के बाद चेहरे से पिंपल और दाने ठीक हो जाते हैं | इस पोस्ट में मैं आपको Funsi Chehre Par Dane Hatane Ki Cream का नाम और उसके बारें में बताने वाली हूँ |

कितना भी चेहरा गोरा हो लेकिन जब चेहरे पर दाने होते हैं तो सुन्दरता गायब हो जाती हैं | जिससे लोग परेशान होकर दाने हटाने का उपाय करने लगते हैं दाने को सही समय न हटाया जाए तो यह बड़ा होने लगता हैं |

चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम
चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम

इस क्रीम का असर 1 सप्ताह के भीतर दिखने लगता हैं जिससे काफी लोग इसे पसंद करते हैं | यह दाने, पिंपल के दाग और झाई हटाने में मदद करती हैं |

इसीलिए काफी लोगों के चेहरे की प्रॉब्लम दूर करने के लिए हमने बढ़िया 10+ pimple removal cream लायी हूँ |

अगर आपको दाने हटाना हैं, तो यहाँ दिए गए सभी फुंसी डेन हटाने वाली क्रीम बढ़िया है, जिन्हें आप मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं | तो चलिए जान लेते है एक-एक करके फुंसी दाने हटाने वाली क्रीम के बारे में |

चेहरे पर दाने के लिए कौन सी क्रीम सबसे अच्छी है?

चेहरे से दाने हटाने के लिए काफी सारे क्रीम हैं लेकिन उनमें जो सबसे बेस्ट क्रीम कौन हैं वो जानना बहुत जरूरी हैं | तो जो लोग एक अच्छी दाने हटाने वाली क्रीम की खोज में हैं उनके लिए इस लेख में बताये गए क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हैं | ये काफी लाभदायक क्रीम हैं हमने काफी क्रीम को परखने के बाद इनका चयन आपके लिए किया हैं |

चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम

पिंपल्स को पूरी तरह 7 दिन में जड़ से हटाने के लिए यहाँ बताये गए क्रीम की जानकारी अच्छे से समझकर इन्हें इस्तेमाल करें यह बहुत कम समय में पिम्पल को हटाकर त्वचा को दाने से मुक्त करती हैं |

1. बायोटिक विंटर ग्रीन एन्टी-एक्ने क्रीम

बायोटिक विंटर ग्रीन एन्टी-एक्ने क्रीम एक प्रसिद्ध व आयुर्वेदिक क्रीम हैं | जिसमें हल्दी और निम के गुर्णों को पाया जाता हैं ये एक बहुत अच्छी दाने हटाने की क्रीम हैं जिससे पिम्पल को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं |

बायोटिक ब्यूटी क्रीम के लिए फेमस हैं इसका इस्तेमाल ड्राई व ऑयली स्किन वाले कर सकते हैं लेकिन खासकर इसे ऑयली स्किन वालों के लिए बनाया गया हैं | जिन लोगों के फेस पर छोटे-छोटे दाने होते हैं उनके लिए यह बहुत अच्छी क्रीम हैं, क्योंकि इसमें मिलायी गयी नीम इंफेक्शन से होने वाले दाने को ख़त्म करती हैं |

लगातार 4-5 दिन में इस क्रीम का असर दिखने लगता हैं इस क्रीम को काले दाग से परेशान वाले व्यक्ति भी लगा सकते हैं | यह क्रीम चेहरे की अनेक प्रॉब्लम को ठीक करने में काम आती हैं फिर चाहे चेहरे का ग्लो बढ़ाना हो |

2. कांति लेप – चेहरे पर दाने हटाने वाली दवा

चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम में से एक Kanti Lep एक ऐसा फेस पैक हैं जो बड़े-बड़े घरेलू उपाय और पिम्पल की क्रीम नहीं कर पाते हैं | कांति लेप उसे महज 1 दिन में राहत पहुँचाती हैं जिनके चेहरे पर पिम्पल दाने, खुलजी किसी भी प्रकार का कोई दाना हैं उनके लिए यह रामबाण उपाय हैं | जिनके पूरे चेहरे पर दाने हैं वे भी Kanti Lep की मदद से दाने को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं |

दाने हटाने के लिए Kanti Lep बहुत ही सस्ता और आसान उपाय हैं | जिनको भी अधिक दाने, पिम्पल की शिकायत होती हैं मैं उन्हें कांति लेप लगाने की सलाह देती हूँ | यह दाने को इसीलिए जल्दी ठीक करती हैं क्योंकि यह बहुत ही विशेष जड़ी बुटियों से बनी होती हैं जो त्वचा पर होने वाले दानो की वजह से लड़ती हैं |

दाने हटाने के लिए आपको इसका उपयोग रात के समय पाउडर में गुलाब जल डालकर पूरे चेहरे पर लगाना हैं और सुबह ठन्डे पानी से धो लेना हैं पर जिनके ड्राई स्किन हैं वे 45-60 मिनट लगा सकते हैं इससे उनके चेरहे पर ड्राईनेस नहीं आयेगा | और चेहरा पहले की तरह सुन्दर दिखने लगेगी |

3. Pimple Clear Cream – Chehre Par Dane Hatane Ki Cream

Pimple Clear Cream में नीम का तेल और हल्दी को मिलाया गया हैं | जो पिम्पल पैदा करने वाली बैक्टीरिया को मारती हैं जो पिम्पल व मुहांसे होने का मुख्य कारण हैं नीम का तेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं | पुरुषों और महिलाओं के लिए पिंपल क्लियर बहुत क्रीम है |

यह क्रीम पिम्पल साफ़ करने के साथ त्वचा का भी ख्याल रखता हैं इसे नमी बनाये रखता हैं और बिना किसी नुकसान के त्वचा में लाइट प्रदान करती हैं | हल्दी का गुर्ण आपकी त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाती हैं चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करती हैं | यह क्रीम बहुत अच्छी सुगंध लैवेंडर फ्लेवर में आती हैं |

4. Marksclear

चेहरे पर पिम्पल हटाने वाली Marksclear क्रीम में चंदन हल्दी केसर निम्बू मंदारिन एलो वेरा जैसे इंग्रेडिएंट्स को शामिल किया गया हैं | जो त्वचा को प्राकृतिक तरीके से सुन्दर बनाने में मदद करती हैं | Marksclear क्रीम के कई प्रकार के फायदे जिसके इस्तेमाल से चेहरे पर थोड़े ही दिनों में खूबसूरती आ जाती हैं |

इस क्रीम की सुगंध मुसब्बर वेरा हैं और सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं | यह मुँहासे साफ़ करने में काफी मदद करती हैं इसके अलावा जिन लोगों के आंखों के काले घेरे, डार्क स्पॉट, जलने के निशान और किसी पराक्र का चेहरे पर निशान बन गया हैं तो उसे मिटाने में यह क्रीम बहुत मदद करती हैं |

रोजाना चेहरे पर इसके इस्तेमाल से थोड़े ही दिनों में त्वचा में निखार आने लगती हैं और फिर से आप खोयी हुयी खूबसूरती वापस पा लेती है | इसे आप किसी भी समय चेहरे पर लगा सकते है |

5. मामाअर्थ ऑयल फ्री फेस क्रीम – Pimple Hatane Wali Cream

अगर आप एक अच्छी ब्रांड क्रीम की तलाश हैं | तो आप मामाअर्थ ऑयल फ्री फेस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें 20 से ज्यादा इंग्रेडिएंट्स को मिलाया गया हैं जो त्वचा को बहुत हेल्दी बनाने में मदद करती हैं इसमें हल्दी और केसर भी मिलाया गया हैं जिससे त्वचा में ब्राइटनिंग आए |

इस क्रीम को आप मॉइस्चराइज़र की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं यह त्वचा में जल्दी अवशोषित होती हैं | जिनके चेहरे पर पिम्पल से लेकर काले दाग, एक्ने, झुरिया, चेहरे का कालापन या फिर गोरा होने के लिए किसी अच्छी क्रीम की खोज में हैं उनके लिए मामाअर्थ ऑयल फ्री फेस क्रीम बेस्ट क्रीम हैं |

6. प्लम ग्रीन टी मॉइस्चराइजर क्रीम

क्या आपकी त्वचा तैलीय हैं जिसके कारण पिम्पल हो रहे हैं और आप इन्हें ख़त्म करने के लिए चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम कौन सी हैं? खोज रहे हैं तो आपको प्लम ग्रीन टी मॉइस्चराइजर क्रीम यूज़ करना चाहिए | इस क्रीम को बनाने के लिए खास नियम का उपयोग किया गया हैं |

ऑयली स्किन के कारण पिम्पल अधिक होते हैं जिससे तैलीय त्वचा के लोग बहुत परेशान रहते हैं इसीलिए इस क्रीम को बनाया गया हैं ताकि त्वचा से एक्स्ट्रा तेल को हटाकर दाने को ठीक कर सकें | यह क्रीम न सिर्फ पिम्पल को ठीक करने में सहायक हैं बल्कि चेहरे को गोरा भी करती हैं इसीलिए इस क्रीम को बहुत लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रह हैं |

7. हिमालया हर्बल्स एक्ने-एन-पिंपल क्रीम – चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम

पिम्पल केव लिए Himalaya Herbals Acne-N-Pimple क्रीम बहुत अच्छी त्वचा को साफ़ करने वाली क्रीम मानी जाती हैं | फेस पर छोटे-छोटे दाने ठीक करने के लिए इस क्रीम को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह एलोवेरा की सुगंध में हैं इस क्रीम के लगाने के फायदे पिम्पल ठीक, इन्फेक्शन को ख़त्म, त्वचा को ठंडा और डेज़िगनेटेड- ब्यूटी प्रदान करना होता हैं |

हिमालय एक्ने-एन-पिंपल क्रीम त्वचा को धीरे-धीरे से ठंडा करती है और फोड़े-फुन्सियों, मुंहासों से होने वाली बदरंगी त्वचा को सुन्दर बनाने में मदद करती हैं इस क्रीम को आप त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इस क्रीम को आप दिन में किसी भी समय लगा सकते हैं |

8. DERMATOUCH Bye Bye

चेहरे के दाने हटाकर चेहरे पर निखार लाने वाली DERMATOUCH Bye Bye क्रीम को 26 से अधिक हर्ब्स को मिलाकर बनाया गया हैं | इसीलिए यह क्रीम बाकि के मुकाबले अधिक प्रभावशाली हैं इस क्रीम को सभी प्रकार की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं इस क्रीम में मिलायी गयी सभी तत्व को जाँच करके डाली गयी हैं |

इसका इस्तेमाल महिला-पुरुष दोनों रुखी और ऑयली वाले लोग आसानी से कर सकते हैं | DERMATOUCH Bye Bye क्रीम का इस्तेमाल दिन में 2 बार करना होता हैं जो 15 दिनों में फायदे दिखने लगते हैं |यह स्किन को इम्प्रूव कोलेजन को बूस्ट करती हैं जिससे त्वचा के अन्दर छुपी दाग-धब्बे हटकर चेहरे पर चमक बढ़ जाती हैं |

9. Patanjali एंटी रिंकल क्रीम – पिम्पल्स क्रीम बेस्ट

जिन लोगों के चेहरे पर छोटे-मोटे दाने पिम्पल या किसी प्रकार का झाईया हैं या यु कहे की स्किन से जुड़े कोई भी प्रॉब्लम हैं | इसके लिए Patanjali एंटी रिंकल क्रीम हैं यह बहुत ही बढ़िया नार्मल डे के लिए अपने चेहरे पर लगा सकते है और हर दिन त्वचा की पिम्पल की समस्या को कम कर सकते हैं |

इसमें केवल आयुर्वेदिक हर्ब्स को मिलाया गया हैं इस क्रीम को सूखी और ऑयली स्किन वाले लोग लगा सकते हैं इस क्रीम को इस्तेमाल करने से त्वाचक ओ कोई नुकसान नहीं होता हैं यह क्रीम 15 साल का बच्चा भी लगा सकते हैं तो अगर आपके चेहरे पर थोड़े बहुत दाग-धब्बे व पिम्पल हो गयी हैं तो आपको इसे लगाना चाहिए |

10. अल्ट्रा शाइन एडवांस्ड

अल्ट्रा शाइन एडवांस्ड जैसा की नाम ही चमक लाने वाला यह क्रीम हैं | यह क्रीम पिम्पल रिमूव और निशान हटाने के लिए उपयोगी हैं इस क्रीम में नींबू को मिलाया गया हैं जो त्वचा में चमक लाने का काम करती है और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती हैं | यह एक मॉइस्चराइजिंग, व्हाइटनिंग क्रीम हैं |

यह क्रीम सभी स्किन के लिए हैं और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं हैं यह त्वचा से डेड सेल्स को हटाकर त्वचा की मरम्मत करती हैं और स्किन के रंग को एक समान बनाकर गोरा करती हैं |

चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम से जुड़े कुछ सवाल और उनके उत्तर

कौन सी क्रीम पिंपल्स को पूरी तरह से हटा देती है?

जिन लोगों के चेहरे पर अधिक पिम्पल्स हैं वे लोग कांति लेप को लगाए इससे जल्दी फायदा होता हैं |

चेहरे पर दाने के लिए कौन सी क्रीम सबसे अच्छी है?

चेहरे पर दाने के लिए 2 नंबर से लेकर 6 नंबर तक सबसे अच्छी हैं |

रोजाना चेहरे पर कौन सी क्रीम लगाएं?

रोजाना चेहरे पर Patanjali एंटी रिंकल क्रीम लगा सकते हैं इसका नुकसान भी नहीं हैं और चेहरे को साफ़ भी करती हैं |

सलाह –

उम्मीद हैं आपको चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम के नाम पता चल गया होगा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अच्छा ही लगा होगा इतनी मेहनत से आपके लिए ही यह जानकारी लेकर आई थी हमने इस लेख में पिम्पल की क्रीम उन्ही का नाम बतायी हूँ जिसके बारे में मुझे अच्छी तरह से जानकारी मिली |

तो जिनको भी पिम्पल या छोटे छोटे दाने की शिकायत हैं वे इन क्रीम की मदद से चेरहे पर हो रहे हैं पिम्पल को ठीक कर सकते हैं और पहले की तरह खुबसूरत दिख सकते हैं अगर आपकी कोई सवाल है तो Comment में पूछ सकते हैं |

Leave a Comment