Dark Circles Kaise Hataye Gharelu Upay? डार्क सर्कल कैसे हटाए घरेलू उपाय जल्दी? Dark Circles Kaise Hataye Home Remedies In Hindi?
अगर आप भी dark circles kaise hataye जानना चाहते हैं, तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आंखों के नीचे कालापन आज के समय की सबसे आम समस्याओं में से एक बन चुका है। यह शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता है, लेकिन चेहरे पर खासकर आंखों के नीचे होने वाला कालापन बहुत ज़्यादा चिंता का कारण बन जाता है।
वर्तमान में कई लोग Aankho ke niche Dark Circle Kaise Hataye से जुड़े घरेलू नुस्खे और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर इस समस्या को जड़ से खत्म कर रहे हैं। जैसे – संतुलित आहार, योग, पर्याप्त नींद और कुछ असरदार घरेलू उपाय।
इसीलिए आज मैं आपके लिए 2025 के सबसे असरदार dark circles kaise hataye gharelu upay लेकर आया हूँ, जो आपकी आंखों के नीचे का कालापन बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से कम करेंगे।

आज हर कोई dark circles kaise hataye के उपाय तलाश रहा है, और आंखों के नीचे कालापन हटाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं — जैसे एलोवेरा लगाना, विटामिन E की कैप्सूल लेना, या फिर बाजार में मिलने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि dark circles kaise hataye gharelu upay से सिर्फ 7 दिनों में भी काले घेरे से छुटकारा पाया जा सकता है? जी हां, बहुत कम लोगों को यह बात पता होती है।
इसीलिए आज मैं आपके लिए 2025 के सबसे असरदार और tested घरेलू उपाय लेकर आई हूँ, जो dark circles kaise hataye के सवाल का नेचुरल समाधान देंगे।
इन उपायों को अपनाकर न सिर्फ आपका चेहरा चमकेगा, बल्कि आप भी पहले जैसी खूबसूरत आंखें वापस पा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं एक-एक करके dark circles kaise hataye gharelu upay के बारे में, जिन्हें आप घर बैठे आजमा सकते हैं।
Dark Circles Kaise Hataye
आज के समय में काफी महिलाएं और पुरुष ऐसे हैं जो अपनी आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे से परेशान रहते हैं। यह न केवल आपकी खूबसूरती को कम करता है, बल्कि आत्मविश्वास भी घटा देता है।
बहुत से लोग गूगल पर रोज़ाना सर्च करते हैं — Aankho Ke Niche Kalapan Kaise Hataye या dark circles kaise hataye gharelu upay kya hai। लेकिन उन्हें कोई ऐसा उपाय नहीं मिलता जो असरदार और सस्ता हो।
इसीलिए आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ ऐसे घरेलू उपाय, जो dark circles kaise hataye के सबसे कारगर और नेचुरल तरीके हैं।
अगर आप भी बिना महंगे क्रीम या ट्रीटमेंट के dark circles हटाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को एक-एक करके लास्ट तक ज़रूर पढ़ें।
आँखों के नीचे कालापन दूर करने के तरीके
- धूप से बचाएं
- गुलाब जल, चन्दन से
- नींद पूरा करके
- दही और शहद से
- Dark Circle Removal Cream
- कुम्कुमादी तैलम से
- विटामिन की कमी दूर करके
- दूध की मदद से
- बादाम तेल से
- शहद, नींबू से मिटाएं
आँखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए जरूरी बातें
- सबसे पहले धुप में अधिक समय तक रहना बंद करें |
- पेट को साफ रखें और ज्यादा ऑयली फ़ूड खाने को बंद करें |
- पानी पीते रहे |
- खान-पान का विशेष ध्यान रखे |
1. धूप से बचकर डार्क सर्कल हटाये
धूप से बचकर चेहरे की अनेक प्रॉब्लम को दूर करना बहुत अच्छा उपाय हैं | इसमें आपको उपाय करने के साथ धूप से चेहरे को बचाना होगा | जिसे बाद कुछ दिन यह स्टेप अपनाने के बाद आँखों के नीचे डार्क सर्कल कम होता दिखाई देगा धूप से बचकर डार्क सर्कल कैसे दूर कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे पढ़े |
- धूप से चेहरे को बचाकर आँखों के नीचे कालापन हटाने का बहुत अच्छा उपाय हैं |
- डार्क सर्कल की समस्या धुप में जाने से तेजी से बढती हैं, जिससे पिगमेंटेशन होती हैं |
- जो सबसे पहले आँखों के नीचे काले घेरे दिखने लगते हैं |
- आँखों के नीचे मेलानिन अधिक होते हैं जिसके कारण धुप के संपर्क में आने पर कुछ लोगों को बहुत जल्दी डार्क सर्कल होती हैं |
2. गुलाब जल, चन्दन से कालापन दूर करने उपाय
गुलाब जल, चन्दन Aankho Ke Niche Kalapan Hataye जा सकते हैं |यह बहुत अच्छा और सस्ता उपाय हैं जिसके लिए व्यक्ति को कोई अधिक पैसे खर्च या परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है | जिन लोगों के पास शुद्ध चन्दन मिलते हैं वे आसानी से लाब जल, चन्दन के जरिये डार्क सर्कल हटा सकते हैं |
गुलाब जल, चन्दन के लिए दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाना होगा जिसके बाद आँखों के नीचे और और अगल-बगल चाहे तो पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं यह स्किन ठंडक देगा और काले डार्क सर्कल हटाने में बहुत मदद करेंगी |
- गुलाब जल, चन्दन कालापन दूर करने के लिए उम्मीदवार लगातार 10 दिन तक करना होता हैं |
- फिरआपको जैसा की धूप से बचना हैं यह डार्क सर्कल बढ़ाने में बहुत बढ़ा रोल करता हैं |
- गुलाब जल, चन्दन न सिर्फ आँखों के नीचे कालापन हटायेगा बल्कि यह स्किन को हेल्दी भी बनायेगा |
- यह उपाय 20-30 मिनट के लिए करें और आप सुबह या रात को सोते समय करें तो विशेषकर लाभ देगा |
3. नींद पूरा करके आँखों के नीचे कालापन हटाये
- 7-8 की नींद पूरा करके भी डार्क सर्कल हटा सकते हैं |
- नींद पूरा न होना और आँखों की थकावट के कारण भी डार्क सर्कल आ जाते हैं |
- जब आप 7-8 घंटे की नींद लेने लगते हैं, तो धीरे धीरे अपने आप यह दूर होने लगता हैं |
- आप नींद की मदद से चेहरे को निखार ही सकते हैं |
4. दही और शहद से डार्क सर्कल हटाए
दही और शहद डार्क सर्कल दूर करने का बहुत अच्छा माध्यम हैं | जिसे करने में आपको पसंद आयेगी आप इसका पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं और कई प्रकार की समस्या को दूर कर सकते हैं |
जैसे – डार्क सर्कल, एक्ने, काले दाग, काली छायी, कालापन, और चेहरे पर चमक लाने के लिए इसे इस्तेमाल करके पहले की तरह अपने चेहरे को सुन्दर बना सकते हैं दही और शहद जितना दिन उपयोग करेंगे उतना चेहरे पर निखार आयेगा |
- दही और शहद आँखों के नीचे कालापन हटाने के लिए पहले पेस्ट बना ले |
- आप अपनी रुची के अनुसार पेस्ट बनाये यानी इसे पूरे चेरहे पर भी लगा सकते हैं उतनी तैयार करें |
- और आँखों के नीचे लगाए, इस तरह आप 10 दिन तक लगाने फर्क दिखना शुरू हो जायेगा |
5. Dark Circle Removal क्रीम से डार्क सर्कल हटाये
Dark Circle Cream तेजी से डार्क सर्कल हटाने का एक बहुत अच्छा तरीका हैं | आप आंखों के नीचे काले घेरे हटाने क्रीम की भी मदद ले सकते हैं, Dark Circle Removal Cream Se Dark Circle Kaise hata Te Hai.
- अगर आपको जल्दी डार्क सर्कल हटाना हैं, तो आपको किसी किसी का सहारा लेना होगा |
- सबसे पहले उस क्रीम के इंग्रेडिएंट्स के बारे में पता करें |
- फिर जो आपको आर्गेनिक लगे उस क्रीम को लगाना शुरू करें |
- लेकिन पहले दिन थोडा ही क्रीम का इस्तेमाल करें इससे आप स्किन एलर्जी से बच सकती हैं |
- इसी प्रकार आप किसी पार्टी या शादी में जाने के लिए जल्दी क्रीम के माध्यम से डार्क सर्कल हटा सकती हैं |
6. Kumkumadi Tailam Se Dark Circle Hataye
कुम्कुमादी तैलम से डार्क सर्कल हटाने के लिए आपको अच्छी ब्रांड का तेल चुनना होगा क्योंकि मार्केट में कुम्कुमादी तैलम के नाम से बहुत से से बिक रहे हैं | कुम्कुमादी तैलम एक बहुत अच्छी तेल त्वचा के लिए हैं |
अगर आओ एक नेचुरल प्रोडक्ट जो आँखों के नीचे कालापन कुछ ही दिनों में हटाए खोज रही हैं या Dark Circle Hatane Wali Cream कौन सी हैं तो आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं |
इसमें 26 आर्गेनिक हर्ब्स मिलाकर स्किन को बेहतर बनाने के लिए बनाया जाता हैं इसके लिए आपको Darck Circle पर Kumkumadi Tailam Se लगाकर हटा सकते हैं |
7. Vitamin Ki Kami Ko Pura Karke Dark Circle Hataye
डार्कक सर्कल को पूरा करने वाले पोषण ले सकते हैं | इसमें विटामिन सी,किन को प्विटामिन की कमी पूस्रा करके भी डार्क सर्कल हटाना एक बहुत अच्छा तरीका हैं | आपको पता करना हैं की कही विटामिन की कमी तो नहीं हैं, आप विटामिन सीई, बी आदि लेकर पूरा कर सकते हैं |
जैसे ही विटामिन की पूरा होगा उतना स्किन में निखार आयेगा | डार्क सर्कल हटेगा और फिर नहीं होगा | विटामिन पूरा करके डार्क सर्कल दूर करने के आसान तरीके यहाँ देखें |
- सबसे पहले आपको विटामिन सी लेना हैं यह स्किन की कमजोरी को दूर करेगा और हेल्दी बनायेगा जिससे दाग धब्बे व डार्क सर्कल दूर होगा |
- विटामिन की कमी पूरा करने के लिए आपको 1 सप्ताह तक लगातार रोजाना लेना हैं |
- इसमें विटामिन सी, बी ई जरूरी हैं |
- इसके लिए संतरा, मौसमी का जूस, अनानास खा सकते हैं |
- आपकी शरीर में जित्न्का विटामिन पोषण जायेगा उतना ही स्किन में निखार आयेगा और डार्क सर्कल तो कभी होगा ही नहीं |
8. दूध से डार्क सर्कल दूर करें
दूध के माध्यम से आप डार्क सर्कल हटा सकते हैं इसके लिए आप दूध को पीकर, लगाकर उपयोग कर सकते हैं | आपको रोजाना इस्तेमाल करना हैं जिससे ए त्वचा से डेड सेल्स और गन्दी निकाल सकें |
आपको इसके बारें में नीचे बताया गया हैं | इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर दूध को उपयोग में लाकर डार्क सर्कल हटा सकते हैं | दूध भी चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में काम आता हैं |
- सबसे पहले आपको गाय का कच्चा दूध की जरूरत होगी |
- यह स्किन टोन और स्किन से गंदगी निकालने में बहुत मदद करती हैं |
- आपको दूध लगाकर हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करना हैं |
- उतना लाभ मिलेगा डार्क सर्कल हटाने के साथ-साथ अन्य दाग धब्बे भी दूर होगा |
9. बादाम तेल से डार्क सर्कल कैसे हटा सकते हैं
आज केसमय में बादाम तेल स्किन या हेयर के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में होने वाला हैं | खूबसूरती निखारने के लिए बहुत से उपायों में जैसे – Hair Groth, Skin Whitening, Kale Dag आदि हैं जिनको आप दूर करके बादाम के तेल से कालापन चेहरा साफ़ कर सकते हैं |
इसमें प्राकृतिक मॉइस्चराइजर नमी को लॉक और चा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता हैं | रात के समय सोने से पहले चेहरे पर बादाम का तेल रात भर लगाने सेव बहुत डार्क सर्कल में लाभ मिलता हैं |
10. शहद, नींबू से मिटाएं
- शहद और नींबू का मिश्रण डार्क सर्कल के लिए रामबाण हैं |
- कुछ ही दिनों में यह गजब का निखार और चमत्कारी फायदा देता हैं |
- इसकी गुर्ण ब्लैक स्पॉट, एक्ने, ड्राय स्किन और आँखों के नीचे कालापन होरने वाले स्किन समस्या को दूर करती हैं |
- आप डायरेक्ट शहद या निम्बू या फिर दोनों को मिलाकर मसाज और कुछ देर रहने के बाद धो ले इससे बहुत राहत मिलेगी |
आँखों के नीचे कालापन कैसे दूर करे से जुड़े कुछ सवाल और उनके उत्तर
डार्क सर्कल जल्दी दूर करने के लिए धूप से बचकर विटामिन को पूरा करके गुलाब, चन्दन लगाना होगा या फिर आप क्रीम लगाकर जल्दी दूर कर सकती हैं |
विटामिन और आयरन की कमी के कारण आंखों के निचे काले घेरे होने लगता हैं फिर कितना भी उपाय किया जाये जल्दी हटता नहीं हैं, आयरन व विटामिन की कमी को पूरा करने के बाद अपने आप ही हट जाता हैं |
हमेशा के लिए काले घेरे हटाने के लिए आयरन की कमी नहीं होने देना हैं और ना ही शरीर को कमजोर वो तेज धूप में चेहरे को लाना हैं |
सलाह –
अब आप Aankho Ke Niche Kalapan Kaise Hataye यह उपाय जान लिए हैं और यहाँ दिए गए किसी एक जानकारी को अच्छे से समझकर करना चाहते हैं, लेकिन याद रखे कोई भी उपाय आपको धीरे धीरे रिजल्ट देगा |
इसीलिए घबड़ाये नहीं और कोई भी उपाय करने के बैद धूप से बचे इससे जल्दी असर दिखेगा और हो सकें तो विटामिन सी का सेवन जरूर करें यह स्किन से एक्ने दाग धब्बे हटाकर चेहरे पर चमक लेने का कम करती हैं |